सनम तेरी कसम Sanam Teri Kasam Lyrics In Hindi | Ankit Tiwari | Title Song

Sanam Teri Kasam Lyrics In Hindi- Ankit Tiwari बेतहाशा दिल में तुझको ही चाहा है हर दुआ में मैंने तुझको ही माँगा है तेरा जाना जैसे कोई बद-दुआ
Sanam Teri Kasam Lyrics In Hindi (Title Song) - Ankit Tiwari

सनम तेरी कसम लिरिक्स हिंदी में


बेतहाशा दिल में
तुझको ही चाहा है

हर दुआ में मैंने
तुझको ही माँगा है

तेरा जाना जैसे कोई बद - दुआ ~
तेरा जाना जैसे कोई बद - दुआ ~~

दूर जाओगे जो तुम
मर जायेंगे हम

सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम ~~~ 

तुम्हे देखते ही आँखे
हो जाती नम

सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम ~~~ 

हुआ ~~ ये क्या ~~ हशर मेरा ~~~
जुदा ~ हुआ ~ सबर मेरा ~~

मैं तेरे बिन इक लम्हा
क्यूँ कभी ना जिया

रात भर अश्कों ने
तुझको पुकारा है

हर दुआ में मैंने
तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बद-दुआ ~

दूर जाओगे जो तुम
मर जायेंगे हम

सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम ~~~ 

तुम्हे देखते ही आँखे
हो जाती नम

सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम ~~~ 

नशा ~ तेरा ~ दिल को लगा ~~~
देना ~ नहीं ~ मुजको दगा ~~

मैं तेरी आदात का मारा
है क्या मेरी खता ~~

तेरे बिन नामुमकिन
अपना गुजरा है

हर दुआ में मैंने
तुझको ही माँगा है
तेरा जाना जैसे कोई बद - दुआ ~

दूर जाओगे जो तुम
मर जायेंगे हम

सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम हो ~ ~
सनम तेरी कसम ~~

तुम्हे देखते ही आँखे
हो जाती नम

सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम हो ~ ~
सनम तेरी क़सम ~~

 गीत - सनम तेरी कसम
 गायक - अंकित तिवारी, पलक मुछाल
 गीतकार - समीर अंजान
 संगीतकार - हिमेश रेशमिया
 मूवी - सनम तेरी कसम
 म्यूजिक लेबल - इरोस नाउ (Eros Now)
 Sanam Teri Kasam Lyrics In Hindi

Post a Comment

0 Comments